पीलीभीत में ललौरी खेड़ा ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय कुकरीखेड़ा की महिला शिक्षा मित्र जया गंगवार के खिलाफ मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में प्रधान सहायक की शिकायत पर  थाना जहा

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में कंपोजिट विद्यालय कुकरीखेड़ा की महिला शिक्षा मित्र जया गंगवार के खिलाफ मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के संबंध में प्रधान सहायक की शिकायत पर थाना जहानाबाद में मुकदमा दर्ज।

पीलीभीत जनपद के विकासखंड ललौरी खेड़ा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कुकरी खेड़ा की शिक्षामित्र जय गंगवार पर जान से मारने की धमकी,गाली गलौज करते हुए प्रधान सहायक नवनीत कनौजिया के साथ मारपीट करने एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने यह संबंध में किया गया मुकदमा दर्ज।

जय गंगवार अपने किसी रास्ता संबंधी विवाद की शिकायत करने के लिए ब्लॉक ललौरीखेड़ा आई थी।

बताया गया है शिकायत दिए जाने के दौरान जया गंगवार काफी आक्रोशित हो गई और गाली गलौज करने लगी।

यहाँ आपको बताना बेहद आवश्यक है रास्ता संबंधी विवाद का निस्तारण न होने के चलते के चलते पूर्व में भी जया गंगवार ने कुछ जहरीला पदार्थ का सेवन किया था, जिसकी सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी जया गंगवार की हालत की स्थिति की जानकारी लेने उनके निवास स्थान कुकड़ी खेड़ा पहुंचा था।

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को उस समय निर्देशित भी किया गया था मगर जया गंगवार के रास्ता संबंधी विवाद का निस्तारण नहीं किया गया,जिस वजह से यह नई घटना सामने आ गई।

विकास खंड ललौरी खेड़ा में तैनात प्रधान सहायक नवनीत कनौजिया के द्वारा दिए गए शिकायत पत्र के आधार पर कंपोजिट विद्यालय कुकरी खेड़ा की शिक्षामित्र जया गंगवार के खिलाफ थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है।