एआरटीओ पीलीभीत की लापरवाही उजागर। मिली भगत और स्थानीय पुलिस को महीना देकर पीलीभीत से जहानाबाद होते हुए बरेली चल रहे हैं डग्गामार पिकअप वाहन। भूसे की तरह पिकअप गाडीओं में भरी जाती है सवारिया

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

एआरटीओ पीलीभीत की लापरवाही उजागर।
मिली भगत और स्थानीय पुलिस को महीना देकर पीलीभीत से जहानाबाद होते हुए बरेली चल रहे हैं डग्गामार पिकअप वाहन।

भूसे की तरह पिकअप गाडीओं में भरी जाती है सवारियां,लोडर की तरह लाया जाता है पिकअप की छतों पर समान।

एक और बड़ी दुर्घटना के इंतजार में पीलीभीत जिला प्रशासन।