यूट्यूबर साक्षी मिश्रा के ससुरालवालों पर गंभीर आरोप, मामला दर्ज

बरेली। चर्चित यूट्यूबर साक्षी मिश्रा ने अपने ससुराल वालों पर गाली- गलौज और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इज्जतनगर थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने साक्षी के ससुर हरीश कुमार उर्फ हरीश नायक, जेठ अभिषेक कुमार, चचिया ससुर शील कुमार और दादी सास सुशीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साक्षी ने तहरीर में बताया कि उनके ससुर हरीश नायक, जो लक्खी शाह क्रांतिकारी समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, सहित अन्य ससुराल वाले लगातार उन्हें और उनके पति अजितेश कुमार को धमकाते हैं। आरोप है कि ये लोग उन पर पुराने मुकदमे वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। साक्षी ने दावा किया कि ससुराल
वाले उनकी निगरानी के लिए उनके कमरे के बाहर ऑडियो रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे तक लगवा चुके हैं। पुलिस शिकायत के बावजूद कैमरे नहीं हटाए गए। साक्षी के मुताबिक, 20 अगस्त की शाम जब अजितेश ने कैमरे लगाने का विरोध किया तो ससुर हरीश नायक और दादी सास सुशीला भड़क गए। दोनों ने कथित तौर पर गाली गलौज की और उन पर हमला करने की कोशिश की साक्षी ने बताया कि उन्हें धमकी दी गई कितेरा जल्द इंतजाम करेंगे चाहे जेल जाना पड़े और ऑडियो रिकॉर्डिंग के रूप में सबूत होने का दावा किया इज्जतनगर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।