Chandauli News:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की कड़ी कार्रवाई: चकिया अस्पताल के डॉक्टर का तबादला, महिला कर्मियों से अभद्रता पर जांच के आदेश

चंदौली के जिला अस्पताल में महिला स्टाफ से बदसलूकी और मनमानी की शिकायत पर सख्त हुए उपमुख्यमंत्री

बलिया ट्रांसफर के साथ विभागीय जांच शुरू, अस्पताल में अनुशासन और सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में तैनात एक चिकित्सक के खिलाफ गंभीर शिकायतों पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. ब्रजेश पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है। महिला स्वास्थ्यकर्मी से अभद्रता, असामाजिक तत्वों के दबाव में काम करने और अस्पताल में अनुशासनहीनता के आरोपों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डॉक्टर का चकिया से बलिया तबादला कर दिया गया है। साथ ही, मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर का व्यवहार लंबे समय से विवादों में था। कर्मचारियों ने कई बार शिकायत की कि डॉक्टर द्वारा महिला स्टाफ के साथ अमर्यादित आचरण किया जाता है और अस्पताल के वातावरण में तनाव और भय का माहौल बना दिया गया है। शिकायतें सीधे उपमुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद यह कार्रवाई की गई।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में अनुशासन और सुरक्षित माहौल से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। किसी भी तरह की अभद्रता या मनमानी बर्दाश्त नहीं होगी, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है।डिप्टी सीएम ने अपने फेसबुक पेज से मामले की जानकारी दी कि संबंधित डॉक्टर को बलिया में भेज दिया गया है और विभागीय जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि जिनकी विरुद्ध कार्रवाई की गई है उसे डॉक्टर का नाम अभी तक गोपनीय रखा गया है लेकिन विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और जल्द ही रिपोर्ट सामने आने पर इस मामले में और भी विस्तृत विवरण की जानकारी मिल पाएगी।

यह कदम प्रदेश सरकार के उस सख्त संदेश को दोहराता है कि स्वास्थ्य विभाग में शुचिता और शुचिता का माहौल बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, और महिला कर्मचारियों की गरिमा से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


हालांकि इस संबंध में सीएमएस रामबाबू सिंह से दूरभाष के माध्यम से मामले की जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन रिंग जाने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं हो सकी और उनका कोई जवाब इस पर सामने नहीं आ सका।