पश्चिम रेलवे द्वारा साबरमती-कटोसन रोड के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत

पश्चिम रेलवे द्वारा साबरमती-कटोसन रोड के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए साबरमती और कटोसन रोड के बीच यात्री ट्रेन सेवा (मेमू ट्रेन) की शुरुआत की गई है। जिसका विवरण निम्नानुसार है

साबरमती-कटोसन रोड मेमू ट्रेन (शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन)

ट्रेन संख्या 69249 साबरमती-कटोसण रोड मेमू साबरमती से 06.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा 08.05 बजे कटोसण रोड पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 69250 कटोसण रोड?साबरमती मेमू कटोसण रोड से 19.05 बजे प्रस्थान करेगी तथा 20.30 बजे साबरमती पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में कलोल, कड़ी और भोयनी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में कुल 8 कोच रहेंगे।