मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए 06 अनाधिकृत वेंडर

मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान पकड़े गए 06 अनाधिकृत वेंडर

प्रयागराज मंडल अपने यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में मंडल द्वारा विभिन्न अभियान चलाए जाते हैं, ताकि यात्रियों को उत्तम भोजन, शुद्ध पेय जल, स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है।

इसी क्रम में मंगलवार को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक,ओम प्रकाश के सुपरविजन में रवि सागर सिंह एस.आई. आर.पी.एफ. मानिकपुर के साथ मिलकर मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22912 शिप्रा एक्सप्रेस (हावड़ा-इंदौर) में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनधिकृत रूप से खाद्य वस्तुओं को बेचते हुए 06 वेंडरों को पकड़ा गया। पकड़े गए वेंडरों को अग्रिम कार्रवाई हेतु आर.पी.एफ. मानिकपुर को सुपुर्द कर दिया गया।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाएं, कूड़ा केवल कूड़ेदानों में डालें, अधिकृत वेंडर से ही खाने ? पीने का सामान लें और वैध टिकट के साथ यात्रा करें। रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।