बरसात के मौसम में जोधपुर मंडल सतर्कता से कर रहा सुगम रेल संचालन

बरसात के मौसम में जोधपुर मंडल सतर्कता से कर रहा सुगम रेल संचालन

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल पर बरसात के मौसम में सुरक्षित एवं सुचारू रेल संचालन के लिए विशेष तैयारियाँ की गई हैं। इस क्रम में ट्रैक के रखरखाव और सतर्कता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

मंडल स्तर पर मुख्य प्रबंध किए गए हैं।

ट्रैक सुरक्षा कटाव वाले स्थानों की पहचान कर उन्हें मिट्टी व गिट्टी डालकर मजबूत किया गया है। आपात स्थिति में उपयोग हेतु प्लास्टिक की बोरियों में मिट्टी व गिट्टी भरकर पास ही रखी गई है।

अंडरब्रिज सुरक्षा अंडरब्रिज की दीवारों पर पानी के स्तर का सेंटीमीटर मार्क लगाया गया है। 50 सेमी. से अधिक पानी होने पर पार न करने हेतु दीवारों पर स्पष्ट निर्देश लिखे गए हैं। आमजन से अपील है कि सुरक्षा हेतु इस नियम का पालन करें।

सिग्नल व दूरसंचार ट्रैक सर्किट, वियोजन और संयोजन का नियमित रखरखाव कर गियर का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

ट्रैकमैन गश्त लगातार गश्त के दौरान यदि किसी स्थान पर कटाव दिखाई देता है तो तुरंत सूचना देकर मरम्मत की जाती है। ट्रैकमैन को लाल बैनर फ्लैग, लाल हाथ सिग्नल और डेटोनेटर (पटाखे) उपलब्ध कराए गए हैं। खतरे की स्थिति में डेटोनेटर फिट कर लोको पायलट को सचेत किया जाता है ताकि ट्रेन समय रहते रोककर दुर्घटना टाली जा सके।

मालगाड़ी संचालन लोडेड मालगाड़ियों को चढ़ाई वाले रेल मार्गों पर यथासंभव थ्रू सिग्नल दिए जा रहे हैं, जिससे बरसात से उत्पन्न फिसलन और लाइन बर्निंग की समस्या से बचाव होता है। इससे ट्रैक सुरक्षित रहता है और रेल संचालन भी सुगम बनता है।

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इन सतर्कताओं से बरसात के मौसम में रेल यातायात निर्बाध रूप से संचालित हो रहा है और यात्री तथा मालगाड़ियाँ सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुँच रही हैं।