बाढ़ प्रभावित गांवों में सपा नेताओं का दौरा,नाव से पहुंचकर राहत सामग्री बांटी, तीन किलोमीटर की यात्रा कर पीड़ितों से मिले

बांगरमऊ उन्नाव बाढ़ प्रभावित गांवों में सपा नेताओं का दौरा,नाव से पहुंचकर राहत सामग्री बांटी, तीन किलोमीटर की यात्रा कर पीड़ितों से मिले
उन्नाव के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के कटरी इलाके में बाढ़ से दर्जनों गांव प्रभावित हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इन गांवों में राहत कार्य शुरू किया है।समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव संजीव त्रिवेदी ने पार्टी के उन्नाव प्रभारी आरिफ जमा को स्थिति की जानकारी दी। इसके बाद सैकड़ों सपा कार्यकर्ता राहत सामग्री लेकर बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंचे।
सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव गुलिस्तान खान और जिला उपाध्यक्ष औलिया खान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर राहत सामग्री वितरित की। कार्यकर्ताओं ने तीन किलोमीटर तक नाव से यात्रा कर पीड़ितों तक राशन और फल पहुंचाए।संजीव त्रिवेदी ने कहा कि धन्नापुरवा, हरिगंज और लोकेयां पुरवा समेत सभी गांवों की स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि सत्ताधारी नेता और अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।