जोधपुर-बिलाड़ा ट्रेन का इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन

जोधपुर। रेलवे द्वारा यात्री सेवाओं में विस्तार के तहत जोधपुर-बिलाड़ा-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन का इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन नंबर 54825/54826,जोधपुर-बिलाड़ा-जोधपुर पैसेंजर का डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।

त्रिपाठी ने जानकारी दी कि ट्रेन नंबर 54825,जोधपुर-बिलाड़ा पैसेंजर का जोधपुर से 22 अगस्त शुक्रवार से तथा ट्रेन नंबर 54826,बिलाड़ा-जोधपुर पैसेंजर का बिलाड़ा से 23 अगस्त शनिवार से परंपरागत डीजल की जगह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।