हाईटेंशन लाइन पर वांस लगने से ग्रामीण झुलसा हुई मौत।

पीलीभीत।घुघचिहाई थाना क्षेत्र के लुकटिहाई निवासी एक मजदूरी करने वाले गरीव ग्रामीण की हाईटेंशन विधुत लाईन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा हाथों में पकढ़े वांस का लाईन में टच होने से हुआ। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण झोपड़ी वनाने के लिए गांव के पास से वांस काटकर ला रहा था तभी अचानक वांस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विधुत लाईन से टच हो गया।