ग्लोबल ट्रावेल एजेंट असोशिएशन (GTAA) के साथ भविष्य उन्मुख रेलवे पहल पर अहमदाबाद मंडल का संवाद

ग्लोबल ट्रावेल एजेंट असोशिएशन (GTAA) के साथ भविष्य उन्मुख रेलवे पहल पर अहमदाबाद मंडल का संवाद

अहमदाबाद मंडल,पश्चिम रेलवे द्वारा अमदावाद में ग्लोबल ट्रावेल एजेंट असोशिएशन (GTAA) के साथ एक महत्वपूर्ण संवादात्मक एवं सहभागिता सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम Partnership for Progress: Business Opportunities with Indian Railways थीम पर आधारित था इस सत्र का उद्देश्य भारतीय रेलवे एवं ट्रैवल ट्रेड फ्रैटर्निटी के बीच एक सहयोगात्मक मंच तैयार करना था, जहाँ नए व्यापारिक अवसरों, यात्री सेवाओं, पर्यटन संवर्धन और साझेदारी के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई। यह पहल GTAA के उस मिशन को भी दर्शाती है जिसके अंतर्गत वह ट्रैवल इंडस्ट्री और सरकारी संस्थाओं के बीच संबंधों को सुदृढ़ कर आपसी विकास और व्यापारिक क्षितिज का विस्तार करना चाहता है।मंडल रेल प्रबंधक, अहमदाबाद वेद प्रकाश ने इस अवसर पर दूरदर्शी दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे केवल देश की प्रगति का आधार स्तंभ ही नहीं है, बल्कि यह क्षेत्रीय आर्थिक विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और पर्यटन संवर्धन की अहम कड़ी भी है। उन्होंने भारतीय रेलवे की दूरदर्शी नीतियों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी?जिनमें अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 1377 स्टेशनों का पुनर्विकास, बुलेट ट्रेन, वंदे भारत और नमो भारत जैसी आधुनिक सेवाएँ शामिल हैं।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अन्नू त्यागी ने कहा कि भारतीय रेलवे निरंतर यात्रियों और पर्यटन क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नवोन्मेषी योजनाओं को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने डिजिटल टिकटिंग प्रणाली, मोबाइल ऐप आधारित सुविधाएँ, स्टेशन परिसरों में रेल कोच रेस्टोरंट, प्रीमियम लाउंज, हेरिटेज टूर कियोस्क, एवं यात्रियों की Last-Mile Connectivity हेतु उबर तथा रैपिडो जैसी सेवाओं के सम्मिलन की जानकारी दी।

(ग्लोबल ट्रावेल एजेंट असोशिएशन) के प्रेसीडेन्ट श्री संकेत शाह ने भारतीय रेल की विकासोन्मुख परियोजनाओं की सराहना की और कहा कि रेलवे के व्यापक नेटवर्क और GTAA की विशेषज्ञता के संयोजन से पर्यटन एवं यात्री सेवाओं को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने विशेष रूप से स्टेशन परिसरों में विज्ञापन अवसरों, यात्री सेवा केंद्रों, प्रीमियम सुविधाओं एवं हेरिटेज टूरिज़्म को बढ़ावा देने जैसे क्षेत्रों में भागीदारी की संभावनाओं पर सकारात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।मंडल प्रवक्ता ने बताया कि इस संवादात्मक सत्र में प्राप्त सभी सुझावों को भारतीय रेलवे की भविष्य की योजनाओं में शामिल करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे न केवल रेल सेवाओं की गुणवत्ता और दक्षता में वृद्धि होगी, बल्कि यात्रियों के अनुभव को और अधिक समृद्ध एवं संतोषजनक बनाया जा सकेगा।यह सत्र विचारों एवं सुझावों के आदान-प्रदान का एक प्रभावी मंच सिद्ध हुआ और भारतीय रेल तथा यात्रा व्यापार समुदाय के बीच सुदृढ़ साझेदारी एवं दीर्घकालिक सहयोग की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।अहमदाबाद मंडल, पश्चिम रेलवे ने पुनः यह स्थापित किया है कि वह नवाचार, उत्कृष्ट सेवा, सतत विकास और यात्रियों के कल्याण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है, और यह प्रतिबद्धता भारतीय रेल मंत्रालय की दूरदर्शी सोच तथा राष्ट्र के समग्र विकास के लक्ष्यों के अनुरूप है।