प्रयागराज यात्री को सुरक्षित लौटाया गया छूटा सामान

ऑपरेशन अमानत के तहत यात्री को सुरक्षित लौटाया गया छूटा सामान

18 अगस्त को हेल्पलाइन प्रयागराज पर सूचना प्राप्त हुई, जिसमें गाड़ी संख्या 12394 के A-2 कोच, सीट नं 17 पर यात्री का सामान छूट जाने की सूचना दर्ज कराई गई थी। सूचना प्राप्त होते ही रेलवे सुरक्षा बल ने तत्परता दिखाते हुए आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की।

19 अगस्त को गाड़ी मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 01:53 बजे पहुंची, जहां प्लेटफार्म संख्या 1 पर हेड कांस्टेबल हरिद्वार यादव द्वारा उक्त सामान (एक ट्रॉली बैग, एक हैंडबैग एवं एक गत्ता) को सुरक्षित उतारकर पोस्ट पर जमा कराया गया। तत्पश्चात लगभग 05:30 बजे सामान स्वामी राहुल सिंह (पुत्र करणी सिंह, निवासी जसरसर, थाना राज नदेसर, जिल चुरु, राजस्थान) रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मिर्जापुर पहुंचे। सत्यापन हेतु यात्री द्वारा यात्रा टिकट (पीएनआर संख्या 2440246504, नई दिल्ली से आरा, कोच A-2/बर्थ 17) प्रस्तुत किया गया। यात्री ने बताया कि वे कानपुर स्टेशन पर पानी लेने गए थे और वापस ट्रेन में चढ नहीं पाए जिस कारण से ट्रेन में सामान छूट गया

सामान में एक iPad (कीमत ₹86,000/-), कपड़े एवं अन्य सामग्री सहित लगभग ₹90,000/- मूल्य के सामान की पुष्टि हुई। सहायक उप निरीक्षक की निगरानी में विधिवत सुपुर्दगी-नामा एवं फोटोग्राफी की प्रक्रिया पूरी कर सामान यात्री को सुरक्षित सौंपा गया। यात्री ने अपना सामान पाकर खुशी व्यक्त की एवं रेलवे सुरक्षा बल, मिर्जापुर के प्रति आभार प्रकट किया।