प्रयागराज। ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अंतर्गत नाबालिग बालक को सुरक्षित चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया गया

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अंतर्गत नाबालिग बालक को सुरक्षित चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया गया

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नं 03 पर गाड़ी संख्या 15483 की चेकिंग के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल कपिल देव पांडेय को एक नाबालिग बालक रोते हुए मिला। उक्त बालक की पहचान मेहरबान पुत्र मंसूर, उम्र लगभग 13 वर्ष, निवासी मसौढ़ी, थाना गौरा, जिला खगड़िया (बिहार) के रूप में हुई। पूछताछ में बच्चे ने बताया कि वह अपनी मां के साथ नानी के घर से अपने घर लौट रहा था, किंतु यात्रा के दौरान उसकी मां ट्रेन से कहीं उतर गई।

बालक को सुरक्षित रूप से रेलवे पोस्ट पर लाकर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की गईं। तत्पश्चात उप निरीक्षक ओमप्रकाश द्वारा बच्चे को चाइल्ड हेल्पलाइन की सुपरवाइज़र (मो. नं. 7985192744) के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि बालक की सुरक्षा एवं भलाई प्राथमिकता के साथ की जाए।