नसीराबाद में झूलेलाल साईं का चलिए महोत्सव धूमधाम से जारी

35वें दिन प्रताप राय टहलवानी के घर पर ज्योत प्रज्वलित, पंजड़े गाकर भक्त हुए भावविभोर

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) शहर में पूज्य सिंधी पंचायत बहराना मंडली की ओर से नसीराबाद में आयोजित झूलेलाल साईं का चलिए महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मंगलवार को महोत्सव के 35वें दिन कपड़े व्यापार से जुड़े प्रताप राय टहलवानी के निवास पर झूलेलाल साईं की ज्योत प्रज्वलित कर पंजड़े गए।

इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत बहराना मंडली सहित बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। भक्तों ने पंजड़े गाकर झूलेलाल साईं की महिमा का गुणगान किया और सामूहिक आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

आयोजन समिति ने बताया कि महोत्सव का समापन 24 अगस्त को किया जाएगा। इस दिन झूलेलाल मंदिर में पूरे समाज की ओर से समाज का भंडारा और प्रसादी का आयोजन होगा, जिसमें समाजबंधुओं को आमंत्रित किया गया है।