Chandauli News:चकिया नगर में एसडीएम और सीओ ने संभाली कमान, जन्माष्टमी और चालीसवां जुलूस पर रखी कड़ी नजर,त्योहारों की भीड़ और जुलूस के बीच प्रशासन रहा सतर्क,अधिकारी पैदल मार्ग कर लेते रहे हालात का जायज

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। नगर में शनिवार को जन्माष्टमी और चालीसवां जुलूस के दौरान पूरा प्रशासन चौकस नजर आया। नगर के संवेदनशील माहौल को देखते हुए एसडीएम विनय कुमार मिश्रा और सीओ रघुराज स्वयं सड़कों पर उतरे। दोनों अधिकारियों ने नगर में पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने खासकर जुलूस मार्ग और मंदिरों के आसपास भीड़भाड़ वाले इलाकों की बारीकी से जांच की और अधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी।

जुलूस और जन्माष्टमी कार्यक्रम के चलते चकिया कोतवाल अर्जुन सिंह लगातार सक्रिय रहे। वे पुलिस टीम के साथ नगर की गलियों और प्रमुख मार्गों पर गश्त करते रहे। छोटे-छोटे दल बनाकर पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात थे ताकि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया कि यातायात प्रभावित न हो और आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न उठानी पड़े।नगर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और जुलूस मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की मौजूदगी ने माहौल को सुरक्षित बनाए रखा। महिला पुलिसकर्मी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता से ड्यूटी निभाती दिखीं। ड्रोन कैमरों से भीड़ की निगरानी और संवेदनशील स्थानों पर पैनी नजर रखी गई। प्रशासनिक सतर्कता से नगरवासी निश्चिंत होकर त्योहारों का आनंद लेते रहे।

जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में राधा-कृष्ण की झांकियों और भजनों से माहौल भक्तिमय रहा तो दूसरी ओर चालीसवां के जुलूस में अकीदत और गमगीन माहौल का मिश्रण नजर आया। दोनों आयोजनों के बीच कहीं भी अव्यवस्था या अशांति नहीं हुई। लोग उल्लास और अनुशासन के साथ पर्व में शामिल हुए।
प्रशासन और पुलिस की पैनी निगरानी के कारण नगर में दिनभर शांति और सौहार्द बना रहा। जन्माष्टमी की शोभायात्रा और चालीसवां का जुलूस बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की मुस्तैदी की तारीफ करते हुए कहा कि अधिकारियों और पुलिस की सक्रियता के चलते दोनों पर्व सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुए। यह प्रशासन और नगरवासियों के बीच सामंजस्य का नतीजा है।