लालकुआं:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर द न्यू स्कॉलर एकेडमी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव।

बिन्दु खत्ता:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर द न्यू स्कॉलर एकेडमी में नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण की लीलाओं की प्रस्तुति की। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर एकेडमी में बच्चों द्वारा सुंदर सी झांकियां प्रस्तुत की गई। वही एकेडमी की प्रिंसिपल शशि जोशी ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी हो या फिर और कोई उत्सव सभी को एकेडमी मैं बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है बच्चों द्वारा हमेशा ही सुंदर प्रस्तुतियां दी जाती हैं इससे पूर्व रक्षाबंधन के पर्व पर भी ऐसे ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही अन्य मौको पर भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

वही एकेडमी के संस्थापक मुकेश जोशी ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी, जिसे जन्माष्टमी वा गोकुलाष्टमी के रूप में भी जाना जाता है, एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो विष्णुजी के दशावतारों में से आठवें और चौबीस अवतारों में से बाईसवें अवतार श्रीकृष्ण के जन्म के आनन्दोत्सव के लिये मनाया जाता है।
जिससे बच्चों की अपने सनातन व संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है।

इस मौके पर एकेडमी के संस्थापक मुकेश जोशी जी,टीचर्स ज्योति जोशी, मंजू लोहनी, अंकित भट्ट, करीना धामी, राजन दीप कौर, पंकज मौर्या, ललित मोहन, मनीष, पवन कार्की व अभिभावक गण उपस्थित थे।