झड़वासा में बाबा रामदेव यात्रियों के लिए भंडारे का शुभारंभ, निशुल्क चाय-नाश्ता और भोजन की व्यवस्था

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) झड़वासा कस्बे में हाईवे 48 पर पशु चिकित्सालय के पास बाबा रामदेव के धाम रुणेजा जाने और वहां से लौटने वाले पैदल यात्रियों के लिए निशुल्क चाय, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था के साथ भंडारे का शुभारंभ किया गया।

भंडारे का उद्घाटन प्रशासक भंवर सिंह गौड़ और भामाशाह दिनेश सोनी ने वैदिक मंत्रोच्चार और जोत-दीपांजलि के साथ किया। इस मौके पर क्षेत्रीय ग्रामीण कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम में मंगल राम, सुवालाल, रतन लाल, गोपाल मेघवंशी, बजरंग माली, तेजमल चौधरी, राकेश पंवार मेघवंशी, शंभू लाल सेन, देवा गुर्जर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह भंडारा बाबा रामदेव यात्रियों की सेवा के उद्देश्य से यात्रा अवधि के दौरान प्रतिदिन सुबह से देर रात तक चलता रहेगा, जिसमें आने-जाने वाले सभी यात्रियों को निशुल्क जलपान और भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।