मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की बरेली इकाई ने फर्जी मोहरें और जाली सरकारी दस्तावेज बनाने वाला किया गिरफ्तार 

बरेली आर्मी इंटेलीजेंस के इनपुट पर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक व्यक्ति को सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों की मोहरें, सेना भर्ती कार्यालय, कैंट बोर्ड कार्यालय समेत कई सरकारी संस्थाओं के जाली दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि बुधवार को आर्मी इंटेलीजेंस लखनऊ के जरिये सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा मार्केट में एक व्यक्ति सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं की फर्जी मोहरें बनाने का काम करता है। इसके अलावा वह जाली दस्तावेज भी बनाता है। सूचना के आधार पर स्टेशन रोड, बिहारीपुर और कुतुबखाना चौकी प्रभारी ने संयुक्त रूप से संदिग्ध की घेराबंदी कर इंदिरा मार्केट से नैनीताल रोड बड़ा पुल निवासी अमानदीन को गिरफ्तार कर लिया उसके पास एक पॉलिथीन से सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं की 44 मोहरें मिलीं। काफी संख्या में अर्ध निर्मित मोहरें भी बरामद की गईं। इनमें एसएसपी, सीएमओ, डीआईओएस, बीएसए, सीईओ कैंट सैन्य छावनी आदि की मोहरें भी शामिल हैं। उसके पास से कुछ संवेदनशील कागजात भी मिले हैं। इनकी पुलिस जांच कर रही है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सेना भर्ती कार्यालय के जाली कागजात भी बरामद किए हैं। कागजों पर 212 मोहरों के प्रिंट भी बरामद किए गए हैं। स्टांप मेकिंग मशीन, लैपटॉप व प्रिंटर भी पुलिस ने कब्जे में लिया है इसके अलावा कई सरकारी विभागों की मोहरों के क्लोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी जाली दस्तावेज और फर्जी मोहरें बनाने का धंधा कर रहा था।