दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में तिरंगा रैली का आयोजन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय, बिलासपुर में तिरंगा रैली का आयोजन

भारतीय रेल परिवार हमेशा से देशभक्ति, सामाजिक एकता और राष्ट्रगौरव की भावना को प्रशस्त करता रहा है । इसी कड़ी में स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मुख्यालय में 12 एवं 13 अगस्त 2025 को एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।

महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण से प्रारंभ हुई यह रैली रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट-गाइड, एनसीसी, सिविल डिफेंस तथा सेंट जॉन एम्बुलेंस के सदस्यों की सहभागिता के साथ रेलवे परिक्षेत्र के प्रमुख मार्गों से गुज़रते हुए रेलवे सुरक्षा बल बैरक, बुधवारी बाजार में समाप्त हुई। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने ?वंदे मातरम्?, ?भारत माता की जय? और ?जय हिंद? जैसे नारों से राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रेल कर्मियों, बल सदस्यों एवं नागरिकों में देशभक्ति, सामाजिक एकता और राष्ट्रगौरव की भावना को प्रोत्साहित करना है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को बढ़ाने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों में भी देशप्रेम और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को सुदृढ़ करने के लिए कृतसंक्ल्प है।