दोवड़ा गाँव में उम्मीद सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। उम्मीद सेवा संस्थान द्वारा दोवड़ा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। संस्थान की अध्यक्ष डॉक्टर शिखा पंचाल ने बताया कि संस्था मानव हित हेतु ऐसे कार्य निरंतर करती रहती है। रक्तदान शिविर में समाजसेवी मनोज पाटीदार, व्यापार मंडल दोवड़ा के सुरेश पाटीदार, वागड़ विद्या विहार के ट्रस्टी प्रेमशंकर पाटीदार के सानिध्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कूल 22 यूनिट रक्तदान हुआ। संस्था की अध्यक्ष शिखा पांचाल ने बताया कि आने वाले टाइम में रक्तदान शिविर का बहुत बड़ा आयोजन किया जाएगा। समाजसेवी मनोज पाटीदार ने रक्तदान हेतु लोगों को प्रेरित किया। ट्रस्टी प्रेम शंकर पाटीदार ने 62 वर्ष की उम्र में रक्तदान किया। संस्था के विजय पंचाल, दर्शित पंचाल, जयेश पंचाल, कांतिलाल पाटीदार, उपेंद्र पंचाल, अंश पंचाल ने रक्तदान किया। ब्लड सेंटर डूंगरपुर के डॉ. तुराब खुशनुद, जनसंपर्क अधिकारी खुमान सिंह चौहान, नर्सिंग ऑफिसर पूनम राठौर, काउंसलर स्वागत लक्ष्मी त्रिवेदी, लैब टेक्नीशियन निलेश गमेती, ममता कटारा, वार्ड बॉय तारा यादव, रक्त वाहिनी चालक मुकेश बलात ने अपनी सेवाएं दी।