मालमाथा में हर घर तिरंगा, हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान एवं केन्द्र सरकार के 11 वर्ष की उपलब्धियों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय डूंगरपुर द्वारा जिले की बिछीवाड़ा पंचायत समिति के मालमाथा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में हर घर तिरंगा, हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान एवं केन्द्र सरकार के 11 वर्ष की उपलब्धियों व साइबर क्राइम के बचाव के उपायों पर विचार गोष्ठी,प्रदर्शनी,रैली व प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश बैरवा ने स्वच्छता ही सेवा,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,नई शिक्षा नीति,एक पेड़ मां के नाम,सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ लेने के लिए जानकारी प्रदान की। उन्होंने साइबर क्राइम से बचाव हेतु समय-समय पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पासवर्ड बदलने,लोॅग आउट करने एवं अनजाने लिंक व फाइल को खोलने से बचने व दूरभाष पर अपने ओटीपी किसी को भी साजा न करने की अपील की। उन्होने केन्द्र सरकार के 11 वर्ष के दौरान लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय पर भी विचार रखे। साथ ही संविधान की प्रस्तावना व मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालमाथा के प्रधानाचार्य विजय पाल भगोरा ने हर घर तिरंगा,सविंधान के 75 वर्ष के तहत हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान,बेटी-बचाओ,बेटी-पढ़ाओ योजनाओ पर जानकरी प्रदान की। उन्होने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप जागरुक होकर योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए अपने माता-पिता व ग्राम वासियों को प्रेरित करें ताकि सभी केंद्रीय योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर दुष्परिणाम पर भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय डूंगरपुर की ओर से पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ के द्वारा विधालय के शारीरिक शिक्षक प्रशांत पण्डवाला के नेतृत्व में हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।