ट्यूबल से समान चोरी

ऊंचाहार,रायबरेली।थाना कोतवाली क्षेत्र के दौलत पुर निवासी अरविंद कुमार पुत्र सूरजबली ने कोतवाली में शनिवार को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि ट्यूबल जो घर से दूर है अज्ञात द्वारा वहां पर मौजूद समान चुरा ले गए है।शिकायती पत्र में बताया कि दो स्टारर झटका मशीन,बैटरा,डिलीवरी पाइप,बीस किलो साइफन पाइप,12 किलो झटका तार,एक सिंचाई खाता रजिस्टर सहित अन्य उपकरण चुरा ले गए है।शिकायत कर्ता ने बताया मौके से डायल 112 को सूचना दी,मौके पर पहुंची डायल ने थाने पर जा कर शिकायती पत्र देने को बोला था।शनिवार को शिकायतकर्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही का मांग की।