विद्यार्थियों को मिली कानूनी अधिकारों और योजनाओं की जानकारी

अजमेर (राहुल कुमार वर्मा ) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर कृष्ण मुरारी जिंदल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के आदेशानुसार शुक्रवार को विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। अधिकार मित्र रवि कुमार रेसवाल ने राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीनगर रोड (तोपदड़ा) में प्रभारी प्रधानाचार्या ममता समरिया की अध्यक्षता में शिविर का संचालन किया। वहीं, अधिकार मित्र लक्ष्मी सिंहला ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामगंज में प्रधानाचार्या नीतू कांकाणी की अध्यक्षता में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया। रेसवाल ने विद्यार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण अपनी योजनाओं को राज्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से लागू करता है। इसका उद्देश्य न्याय को सभी के लिए सुलभ बनाना है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो कानूनी सहायता प्राप्त करने में सक्षम नहीं हैं। शिविर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की जनकल्याणकारी योजनाओं, जागृति योजना, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम-2011 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। लक्ष्मी सिंहला ने हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी देकर विद्यार्थियों को विधिक सहायता प्राप्त करने के सरल तरीकों से अवगत कराया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामगंज में प्रियंका राव, पूजा जाटव, अनुराग काबरा, करुणा कुमावत, लक्ष्मी वर्मा, निर्मला आदि उपस्थित रहे। वहीं, राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्मला पुनिया, मनिषा मरूठिया, अल्का गर्ग, मनोज जैन, मृदुल त्रिपाठी, पुष्पा पोसवाल, शीतल शर्मा सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।