हरदोई में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान शुरू, 38 लाख लोगों को खिलाई जाएगी दवा, 10 से 28 अगस्त तक चलेगा सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान

हरदोई। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 10 से 28 अगस्त तक जनपद के 15 ब्लॉक और शहरी क्षेत्र में सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए) चलाया जाएगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगी।
इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सी फॉर संस्था के सहयोग से मीडिया संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें पत्रकारों को भी दवा सेवन कराया गया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कुमार ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन शासन की प्राथमिकता में है। उन्होंने इसे जनांदोलन बनाने और दवा को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने का आह्वान किया।
नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होती है और इसके लक्षण 5 से 15 साल बाद सामने आते हैं। इस बीमारी से बचाव के लिए लगातार तीन वर्षों तक साल में एक बार दवा सेवन जरूरी है।
दवा एक वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोगियों को नहीं दी जाएगी। दवा सेवन के बाद हल्के लक्षण (उल्टी, चक्कर आदि) माइक्रोफाइलेरिया के नष्ट होने के संकेत होते हैं।
अभियान में एल्बेंडाजोल, डाईइथाइल कार्बामजिन और आइवरमेक्टिन दवाएं दी जाएंगी। दवा आशा कार्यकर्ता के सामने ही खानी होगी। सहयोगी संस्थाएं पाथ, पीसीआई और सी फॉर जनजागरूकता में योगदान देंगी।
अभियान के लिए 3437 टीमें और 615 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। पिछले वर्ष जनपद में 2751 फाइलेरिया मरीज पाए गए थे।
इस मौके पर पत्रकारों, फाइलेरिया मरीजों और पीएसपी सदस्यों ने भी भाग लिया।