ब्लूमिंगडेल की छात्राओं ने भेजी सैनिकों को राखी एवं डी0एम0 को बाँधी राखी

ब्लूमिंगडेल की छात्राओं ने भेजी सैनिकों को राखी एवं डी0एम0 को बाँधी राखी

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ?रक्षाबंधन? कार्यक्रम अत्यंत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रक्षाबंधन पर्व मनाने का कारण बताते हुए इसकी महत्ता बताई, सुमधुर गीत व काव्य-पाठ प्रस्तुत किया इतना ही नहीं छात्रों ने अत्यंत ही मनमोहक राखियां बनाकर भाई के प्रति अपने प्रेम को उकेरा। बच्चों द्वारा बनाई गई राखियां हमारे देश की सीमा पर तैनात सेनानियों को भेजने हेतु डी0एम0 श्री अवनीश राय को प्रदान की गई ताकि वो राखियां उन तक पहुँचाई जा सके। बच्चों ने डी0एम0 महोदय की कलाई पर राखी बांधी। इसके अतिरिक्त स्कूल प्रांगण में भी बच्चों ने एक दूसरे को राखी बांधी।

इस मौके पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इस त्यौहार की महत्ता के विषय में बताया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता मैनेजिंग हेड ईशान व श्वेता मेहंदीरत्ता प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना, सुषमा वर्मा, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने उपस्थित रहकर सभी को रक्षाबंधन शुभकामनाए दी।