सघन एड्स जागरूकता अभियान के सफल संचालन हेतु हुआ बैठक का आयोजन।

बदायूँ : - कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त 2025 के उपलक्ष्य में सघन एड्स जागरूकता अभियान के सफल संचालन हेतु एक बैठक का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं की अध्यक्षता में किया गया, जो कि 12 अगस्त से अगले 2 माह तक पूरे जनपद में चलाया जायेगा जिसमें 12 अगस्त 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं के कार्यालय से एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में सघन एचआईवी एड्स सघन जनजागरूकता अभियान का माइक्रोप्लान बनाकर सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर सभी सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारीयों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए स इसके बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी (एड्स) द्वारा जनपद में एचआईवी एड्स होने के कारण, जाँच,उनसे बचाव एवं इलाज के बारे में विस्तार से बताया गया स 12 अगस्त से अगले 2 माह तक कुल 12 तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें जनपद स्तरीय समन्वय बैठक, आई सी सी सामग्री मुद्रण, ग्राम पंचायत स्तरीय बैठकें, डोर टू डोर कैंपेन, निजी महाविद्यालयों में जागरूकता सत्र, फ़्लैशमाब, स्कूल आउटरीच प्रोग्राम, जागरूकता रैली, जिला चिकित्सालय परिसर में विशेष कैंप, लोक कला कार्यक्रम, कामगारो व अन्य क्लोज सेटिंग में जागरूकता सत्र,नशा मुक्ति केंद्रों एवं जुवेनायल होम्स में जागरूकता सत्र का आयोजन किया जायेगा स बैठक में समस्त स्टेक होल्डर विभाग /अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, युवा कल्याण विभाग, एनएसीपी, कार्मिक, क्षय रोग विभाग, कार्मिक हेपेटाइटिस कण्ट्रोल प्रोग्राम सहित समस्तमहत्वपूर्ण अधिकारीयों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

----