ब्रह्माकुमारी केंद्र में विकारों से मुक्ति का संकल्प, सैकड़ों लोगों ने बंधवाई राखी

उन्नाव के बांगरमऊ नगर के ब्लॉक रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों जिज्ञासु केंद्र पर एकत्रित हुए।

केंद्र की संचालिका सरला बहन ने कहा कि रक्षाबंधन पर हमें पांचों विकारों से सभी बहनों-भाइयों की रक्षा का संकल्प लेना है। उन्होंने बताया कि भाई और बहन के बीच पवित्रता, प्रेम, विश्वास और अपनत्व की अटूट डोर बंधी होती है। वैसे ही हमें संसार की सभी आत्माओं से प्रगाढ़ और पवित्र स्नेह रखना है।

सरला बहन ने आगे कहा कि काम, क्रोध, लोभ, मोह व अहंकार जैसे पांचों विकारों से स्वयं की रक्षा करने से सर्व समाज की रक्षा स्वत: हो जाएगी। उन्होंने सभी से परमात्म प्यार की राखी बांधने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान सभी जिज्ञासुओं ने ब्रह्माकुमारी बहन से एक-एक विकार के त्याग का संकल्प लिया। उन्होंने अपने हाथों में राखी भी बंधवाई। इस अवसर पर केंद्र संचालिका ने ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय माउंट आबू में आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण सत्र में शामिल शिक्षकों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए।

आयोजन में महेश फौजी, ललित द्विवेदी, शुभम गुप्ता, निर्मल यादव, रमेश चंद्र, राकेश यादव, अखिल रस्तोगी, शिवपाल यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। दिवाकर यादव, अनिल चौधरी, देवी प्रसाद, हुकुम चंद्र, सरस कटियार, अर्चना मिश्रा, किरन द्विवेदी, उमा कनौजिया, सरला गुप्ता व अनिला कुशवाहा भी कार्यक्रम में शामिल हुए।