हरदोई में कांवड़ियों ने किया चक्का जाम, बिना अनुमति डीजे बजाना बना तनाव की वजह, पुलिस के सामने भी हुई झड़प

हरदोई। पाली कस्बे में बुधवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। मंगलवार रात डीजे बजाने को लेकर ग्रामीणों में आपसी कहासुनी हुई थी, जिसका असर अगले दिन देखने को मिला।
बुधवार को कांवड़ियों का एक जत्था यात्रा के दौरान जब पाली के मुख्य चौराहे पर पहुंचा, तो उन्होंने सड़क पर बैठकर चौराहा जाम कर दिया। जाम लगते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कांवड़ियों द्वारा डीजे बजाने की कोई अनुमति नहीं ली गई थी, जबकि सार्वजनिक स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिए प्रशासनिक अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति डीजे बजाया गया, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने के दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। हालात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं।