रामबोला मठ में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पोस्टर का हुआ विमोचन, पुनाली में 21 अगस्त को विराट संत समागम का होगा आयोजन

देशभर के विभिन्न अखाड़ों, मठों, पवित्र तीर्थ स्थलों और राष्ट्रीय स्तर के संतो का वागड़ अंचल को मिलेगा सानिध्य

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा ब्लॉक के पुनाली गाँव में 21 अगस्त से आयोजित होने वाले शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को रामबोला मठ के महंत श्री शिवशंकर दास महाराज के सानिध्य में हुआ।

महोत्सव के मुख्य यजमान गौरव यादव ने बताया कि आगामी 21 अगस्त को पुनाली में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन और विराट अवसर पर संत समागम का आयोजन किया जा रहा है। श्रावण के पवित्र मास में इस महोत्सव में सनातन धर्म के ध्वजवाहक और भगवान शिव के गणस्वरूप देश के विभिन्न अखाड़ों, मठों, पवित्र तीर्थ स्थलों के बड़े और राष्ट्रीय स्तर के संतो का आगमन होने जा रहा है।

इस महोत्सव में परम पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महर्षि भृगु पीठाधीश्वर गोस्वामी सुशील जी महाराज राष्ट्रीय संयोजक भारतीय सर्वधर्म संसद, यज्ञ सम्राट एवं यज्ञ संरक्षक की उपाधि से विभूषित परम पूज्य संत श्री बालक योगेश्वर दास जी महाराज बद्रीनाथ धाम, श्री श्री 1008 परम पूज्य श्री कृष्णानंद जी महाराज राष्ट्रीय मंत्री अखिल भारतीय संत समिति, परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकर पुरी जी महाराज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी हरिद्वार, अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा, श्री श्री 1008 दिगंबर खुशाल भारती जी महाराज संस्थापक राष्ट्रीय महाकाल सेना श्रृंगीऋषि आश्रम चीरवा उदयपुर, आचार्य स्वामी श्री कृपाचार्य जी महाराज अधिष्ठाता श्री गुरु जम्भेश्वर बणीधाम, मोलीसर बड़ा श्री कृष्ण कृपा गुरुकुलम् विद्यालय बणीधाम (चूरु), परम पूज्य स्वामी श्री हरिप्रकाश दास जी महाराज कष्टभंजनदेव सालंगपुर गुजरात, राष्ट्रीय संत स्वामी चंद्र देव जी महाराज संस्थापक/अध्यक्ष वैश्विक संत समाज कल्याण फाउंडेशन, पीर बालकनाथजी महाराज पीठाधीश्वर श्री रघुनाथपीर आश्रम ढालोप जिला पाली, श्री श्री 1008 परम पूज्य गोस्वामी महंत अच्युतानंद जी महाराज पीठाधीश बेणेश्वर धाम, परम पूज्य गुरुदेव रूद्रशेखर जी महाराज सुजाजी का गडा वसुधैव कटुम्बकम आश्रम मेतवाला, परम पूज्य श्री कमलेश जी शास्त्री रामकथा वाचक, मानस भारती सुश्री अर्पणा दीदी नागदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीराम परिवार वाराणसी आदि का वागड़ अंचल की जनता को सानिध्य मिलेगा।

शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पोस्टर विमोचन के अवसर पर पूर्व मंत्री सुशील कटारा, नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, उपसभापति सुदर्शन जैन, नगर अध्यक्ष नयन सुथार, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रियकांत पंड्या, नारायण पंड्या, आरआई भैयालाल आंजना, मेघवाल समाज अध्यक्ष दलजी यादव, हंसमुख पटेल, जिला महामंत्री जयेश लोधावरा, अनुराग कटारा, यशवंत जोशी पुनाली, ब्रजेश काका, महोत्सव के मुख्य यजमान गौरव यादव, मुकेश श्रीमाल, सुरेंद्र व्यास, चिराग व्यास, प्रवीण श्रीमाल, मनोज कंसारा, भूपेश सुथार, धनपाल जैन, प्रकाश भट्ट, हंसमुख पंड्या, देवीप्रसाद वसीटा, हितेश, राजेश, जितेंद्र भोई, लालाभाई भोई, प्रकाश लबाना, पदमेश गांधी, विनय श्रीमाल, गोतम पाटीदार, दिनबधु परमार, अमृतलाल पाटीदार, रतन पाटीदार, मोहन पाटीदार, कनु भाई कोलखण्डा, सुमित सुथार, सावरा सुथार, जीवराज परमार, जयेश टेलर, रामबोला मठ डूंगरपुर, सनातन धर्म समिति डूंगरपुर, नगर परिषद डूंगरपुर, सर्व समाज डूंगरपुर, नीलकंठ मित्र मंडल डूंगरपुर, सर्व समाज व जय अंबे पदयात्रा संघ पुनाली, संत समाज, शिक्षा, सेवा, चिकित्सा, प्रशासन, उद्योग, साहित्य, मीडिया जगत के सनातनी शिवभक्त उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन देवीलाल जोशी ने किया।