दाऊद खां -अलीगढ़ तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी एवं अलीगढ़ यार्ड ड्यूल डिटेक्शन MSDAC Frauscher Make DCTC के पैरलल में लगाया गया है.

दाऊद खां -अलीगढ़ तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी एवं अलीगढ़ यार्ड ड्यूल डिटेक्शन MSDAC Frauscher Make DCTC के पैरलल में लगाया गया है.

अलीगढ़ यार्ड को दाऊद खां की तरफ से (अंडर कंस्ट्रक्शन) थर्ड लाइन की कनेक्टिविटी प्रदान कर दी गई है I दाऊद खां यार्ड के साथ थर्ड लाइन कमीशन होने के साथ दाऊद खां -अलीगढ़ के बीच वर्तमान में अप एवं डाउन लाइन के साथ तीसरी लाइन भी चालू हो जाएगी , जिसकी कनेक्टिविटी न्यू दाऊद खां डीएफसीसीआईएल लाइन को भी प्रदान की जाएगी जिससे हरदुआगंज थर्मल पॉवर प्लांट एवं खुर्जा थर्मल पावर प्लांट को जाने वाली कोयले की रैक को आसानी से पहुचाया जा सकेगा

अलीगढ़ यार्ड में सिगनलिंग सिस्टम के रिलायबिलिटी इंप्रूवमेंट के तहत डीसी ट्रैक सर्किट के समांतर MSDAC (Multi Section Digital Axle counter) का भी प्रावधान किया गया है जिससे बरसात के दिनों में यार्ड में जल भराव की स्थिति उत्त्पन्न होने पर गाड़ियों का संचालन प्रभावित नहीं होगा, साथ ही साथ यार्ड के DC ट्रैक सर्किट के फेल होने पर भी सुरक्षित गाड़ियों का संचालन होता रहेगा.