पीलीभीत में एचपी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह पर मोटरसाइकिल में डाला जाने लगा पानी।पानी की वजह से मोटरसाइकिलें हुई खराब।

राजेश गुप्ता पीलीभीत

पीलीभीत में एचपी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह पर मोटरसाइकिल में डाला जाने लगा पानी।पानी की वजह से मोटरसाइकिलें हुई खराब।

पीलीभीत जनपद की तहसील अमरिया क्षेत्र के हरिद्वार नेशनल हाईवे पर स्थित एक एचपी पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिलों में पेट्रोल की जगह पर पानी डाला जाने लगा जिस पर मोटरसाइकिलें खराब हो कर बंद हो गई।पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल स्वामियों और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच हंगामा होने लगा।सूचना पर थाना अमरिया पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली। आपको बता दे लगातार 3 दिन की भारी बारिश के चलते अमरिया क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप की मशीनों में लीकेज होने की वजह से पेट्रोल और पानी मिक्स हो गया। वही पेट्रोल पंप पर आने वाले मोटरसाइकिल में पानी मिला पेट्रोल डाला जाने लगा, जिससे मोटरसाइकिल कुछ दूर जाने पर बंद हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सबारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मोटरसाइकिल स्वामियों और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच में कहासुनी होने लगी जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप रिटायर्ड दरोगा सुरेंद्र सिंह का बताया जा रहा है।