खाद की अधिक खपत को लेकर प्रमुख सचिव ने पीलीभीत डीएम को लिखा पत्र

पीलीभीत।जनपद में यूरिया खाद की अधिक खपत होने को लेकर प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश रविन्द्र कुमार ने पीलीभीत जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जांच के निर्देश दिए हैं।जनपद में 25 प्रतिशत अधिक यूरिया की खपत हुई है जिसको लेकर शासन स्तर पर चिंता जताते हुए कहा गया है कि अधिक मात्रा में यूरिया खाद के प्रयोग से जमीन की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है साथ ही यह अंदेशा भी जताया गया है कि कही खाद की तस्करी तो नहीं हो रही है।