मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने दिलाई स्वच्छत..."> मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने दिलाई स्वच्छत..."> मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने दिलाई स्वच्छत...">

जोधपुर मंडल पर "स्वच्छता शपथ" के साथ रेलकर्मियों को शपथ दिलाई

जोधपुर मंडल पर "स्वच्छता शपथ" के साथ रेलकर्मियों को शपथ दिलाई

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर विभिन्न स्टेशनों पर 1 से 15 अगस्त तक चलाए जा रहे हैं स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को मंडल कार्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़े की "स्वच्छता शपथ" शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा स्वच्छता को जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया।

अपने संबोधन में त्रिपाठी ने कहा कि रेलवे के विकास के साथ-साथ कार्यालय, कार्यस्थल और उसके आसपास स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी रेलकर्मियों से प्रत्येक वर्ष 100 घंटे अर्थात प्रति सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर स्वच्छ भारत मिशन को सशक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की दिशा में उठाया गया प्रत्येक कदम, भारत को स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मंडल रेल प्रबंधक ने कर्मचारियों से अपने कार्यालयों, कार्यस्थलों, रेलवे कॉलोनियों, स्टेशनों और उनके आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह कार्य कुशलता को भी बढ़ाता है।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिषेक गांधी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक विक्रम सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (ईएनएचएम) जोगेन्द्र मीणा तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरिज एंड वैगन) अमित स्वामी सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि स्वच्छता पखवाड़ा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक जोधपुर मंडल के सभी स्टेशनों पर विविध गतिविधियों एवं प्रतिदिन विशेष थीम के माध्यम से मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य रेल परिवार एवं आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।