फिरोजपुर मंडल द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के जुलाई माह के दौरान 0.69 मिलियन टन माल लदान किया गया

फिरोजपुर मंडल के कर्मचारियों तथा अधिकारियों के सतत् एवं अनुशासित प्रयास एवं कुशल प्रबंधन से फिरोजपुर मंडल द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के जुलाई माह के दौरान 0.69 मिलियन टन माल लदान किया गया जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 32 प्रतिशत अधिक है।

फिरोजपुर मंडल,भारतीय रेलवे में सर्वाधिक माल लदान करने वाले मंडलों में से एक है। मंडल द्वारा जुलाई माह के दौरान रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ, अनाज, ट्रैक्टर, आदि सामग्रियों की लोडिंग की गई। फ़ूडग्रेन लोडिंग 0.75 मिलियन टन रही, जो पिछले वर्ष के इसी अवधि की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष के इसी अवधि की तुलना में कंटेनर लोडिंग में 20% की वृद्धि के साथ 0.12 मिलियन टन लोड किया गया। 24 रैक ट्रैक्टर की लोडिंग की गई जो पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि की तुलना में लगभग 26 प्रतिशत अधिक है। 45 लॉन्ग हॉल ट्रेन चलाई गई। पीसमील ट्रैफिक के अंतर्गत जुलाई माह के दौरान 9 रैक लोडिंग किए गए। रेलवे द्वारा पीसमील ट्रैफिक की सुविधा देने के कारण छोटे-छोटे व्यापारी अपने माल को एक जगह से दूसरे जगह भेजकर लाभान्वित हो रहे हैं।

मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि फिरोजपुर मंडल की यह उपलब्धियाँ रेलवे के मालभाड़ा क्षेत्र में सतत सुधार, कार्यकुशलता एवं आधुनिक प्रबंधन प्रणाली को दर्शाती हैं। भविष्य में भी मंडल इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रतिबद्ध है।