संस्कार के विद्यार्थियों को मिला फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण

होमगार्ड की टीम ने बताया संकट से बचने का उपाय

रायगढ़। जिले की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने होमगार्ड की डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम से स्कूल परिसर में आगजनी से बचने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त किया। संस्था की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के निर्देशन में होमगार्ड की फायर सेफ्टी टीम से मिलकर विद्यार्थियों को सीख दी गई। प्रभारी खलखो के निर्देशन में फायर ब्रिगेड का उपयोग, सिलेन्डर में आग लगने पर बचने का उपाय, इलेक्ट्रीक आगजनी पर कार्बनडाई ऑक्साईड के उपयोग से आग बुझाना, शरीर में आग लगने पर बचने का उपाय आदि से संबंधित जानकारी दी गई। बच्चों में प्रशिक्षण के दौरान सीखने का उत्साह देखते ही बनता था। विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राचार्या रश्मि शर्मा एवं टीचर्स ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किया। बच्चों को बताया गया कि अपने साथ-साथ दूसरे का भी बचाव कैसे किया जाए। यह भी जानकारी दी गई कि बिल्डिंग में आग लगती है या किसी दुकान में आग लगती है तो किस-किस उपाय से बचत की जा सकती है।

प्रदर्शन से बताए उपाय

मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों को असेम्बली ग्राउंड में पहले थ्योरी क्लास लेकर समझाया गया। उसके बाद प्रायोगिक तरीके से अलग-अलग उपाय को प्रदर्शन करके बच्चों को जानकारी दी गई। बच्चों से व टीचर से उन उपायों को खुद करके भी सीखने के लिए प्रेरित किया गया। जिसके कारण सभी ने वैसा प्रशिक्षण करके भी सीखा। गीले कम्बल का उपयोग, बाल्टी का उपयोग, पानी का उपयोग, ऑक्सीजन को रोकने का उपाय आदि तरीके बताकर बच्चों को डिजास्टर मैनेजमेंट के बारे में सीख दी गई।

कार्यक्रम के अंत में फायर ब्रिगेड से पानी की बौछार का तरीका व फायर ब्रिगेड का उपयोग भी बताया गया।