श्रावण मास को लेकर दोवड़ा के शिव मंदिर प्रांगण में नवचंडी यज्ञ पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। श्रावण मास के तहत दोवड़ा गाँव में स्थित शिव मन्दिर के प्रांगण में नवचंडी यज्ञ पंडित हरिहर व्यास के आचार्यत्व में प्रारम्भ होकर पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुए गांव के समाजसेवी मनोज पाटीदार ने बताया कि सर्व समाज की तरफ से यह आयोजन प्रति तीसरे वर्ष होता है। मुख्य यजमान गांव के गोवनजी पाटीदार, मनिलाल सुथार, दिनेश सुथार, नवळजी पाटीदार एवं प्रेमजी पाटीदार थे। इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक मनोज पाटीदार, रूपजी, गलजी, वल्लभराम, रामजी, पूंजीलाल, हीरालाल, भूपेश, रमेश, पप्पू, नारायण, मोगजी, राजेश सुथार, देवीलाल, जयेश, सुरेन्द्र, आशीष, जगत, उमेश, लालशंकर, विमल, गीता देवी, संजय, हर्षल पाटीदार, धैर्य आदि उपस्थित रहे।