सनातन धर्म समिति द्वारा इंद्रदेव को रिझाने मंदिरों और दुकानों के बाहर मटकी फोड़ कार्यक्रम का होगा आयोजन

संवाददाता - संतोष व्यास

डूंगरपुर। शहर में विगत तीन वर्षों से कम बरसात होने के कारण इस वर्ष अच्छी बरसात की कामना के लिए सनातन धर्म समिति और श्रीनाथ महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक टोटका एकादशी के दिन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर सोमवार को सनातन धर्म समिति की बैठक आयोजित हुई। महामंत्री मुकेश श्रीमाल ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि सनातन धर्म समिति और श्रीनाथ महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में इंद्रदेव को रिझाने मंगलवार दोपहर 3 बजे शहर के मंदिरों और दुकानों के बाहर मिट्टी के घड़ों में पानी भरकर मटकी फोड़ने का टोटका किया जाएगा। इस अवसर पर महारावल हर्षवर्धन सिंह एवं महारानी प्रियदर्शिनी का भी सानिध्य रहेगा।

सनातन धर्म समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने शहर की समस्त सनातनी महिलाओं से आह्वान हे कि अधिक से अधिक महिलाएं आज दोपहर 03 बजे श्रीनाथ मंदिर में एकत्रित होकर सहयोग करे। बैठक में भूपेश शर्मा, मुरलीधर शाह, चिराग व्यास, माया सुथार, जया कंसारा, अनीता सुथार, लक्ष्मी सेवक, हर्षा कंसारा, ममता भट्ट, पद्मेश गांधी, प्रदीप श्रीमाल, अजीत कंसारा, प्रदीप चौबीसा उपस्थित रहे।