कासगंज में केन्द्रीय पुलिस कैंटीन का उद्घाटन, पुलिसकर्मियों को मिलेगा सस्ता व गुणवत्तापूर्ण सामान

कासगंज। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने आज नवीन पुलिस लाइन परिसर स्थित केन्द्रीय पुलिस कैंटीन (सीपीसी कैंटीन) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

अंकिता शर्मा ने बताया कि इस कैंटीन से पुलिसकर्मी बाजार दरों से कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता वाला सामान प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी कर्मियों को स्मार्ट कैंटीन कार्ड जारी किए जाएंगे, जिससे उनकी खरीदारी प्रक्रिया सुविधाजनक होगी। कैंटीन में दैनिक उपयोग की सभी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध रहेंगी।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कैंटीन में रखे सामान की गुणवत्ता की जांच की तथा स्टॉक की नियमित साफ-सफाई व उचित रखरखाव के निर्देश दिए।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन शाहिदा नसरीन, क्षेत्राधिकारी नगर आँचल चौहान, प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र मलिक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।