शिवपुरी में हुई आर्थिक जनगणना शुरू, कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

शिवपुरी में सातवीं आर्थिक जनगणना की शुरुआत कलेक्टर परिसर में कलेक्टर द्वारा सीएससी के बीएलई को हरी झंडी दिखाकर की गई जिला योजना एवं सांख्यकी विभाग के मुकेश चौरसिया NSSO ई के सक्सेना Csc जिला प्रबधक उमेश शर्मा मौजूद संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मोबाइल ऐप के माध्यम से बीएलई जिले के सभी शहरी क्षेत्र व हरेक ग्राम में पहुँच कर डोर टू डोर जाकर हर परिवार हर व्यक्ति की पेपरलेस आर्थिक जनगणना करेंगे । सातवीं आर्थिक जनगणना के तहत वीएलई दुकानदारों से लेकर आम लोगाें के आय का स्रोत सहित अन्य जरूरी जानकारी एकत्रित करेंगे। इसको मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन डाटा तैयार कर जिला सांख्यिकी कार्यालय को भेजेंगे। इस कार्य को पूरा करने के लिये सुपरवाइजर तथा एनम्यूलेटर को लगाया गया है। जिससे लोंगो द्वारा उनकी स्थिति की सटीक जानकारी प्राप्त हो जाएगी। अभियान में सुपरवाइजर तथा एनम्यूलेटर कैसे करेंगे कार्य लोंगो को भी करनी होगी मदद - एनम्यूलेटर आमलोगों के घरों तक पहुंचकर सबसे पहले परिवार के मुखिया से यह जानकारी लेंगे कि उक्त घर में किसी प्रकार का रोजगार तो नहीं चल रहा है। यदि चल रहा है तो उक्त मकान मालिक को उस रोजगार के संबंध में पूरी जानकारी देनी होगी। साथ ही रोजगार के आकार के बारे में बताना होगा। इसके अलावे परिवार के एवं बाहरी कितने लोग काम कर रहे हैं और लोन या निजी पैसा लगाकर रोजगार करने एवं आमदनी का भी ब्यौरा देना होगा। जिसमें जीएसटी, पेन कार्ड और खाता संख्या भी बताना होगा। संबंधित घर में अगर रोजगार नहीं चल रहा है तो एनम्यूलेटर पूछेगा कि कोई बाहर तो काम नहीं कर रहे हैं।