मुरादाबाद अग्निशमन विभाग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है! जानिए क्यों हुआ....

मुरादाबाद अग्निशमन विभाग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है आप देख सकते है एक 6 वर्ष का बचा बृजघाट से कावड़ लेकर आ रहा था तभी दिल्ली रोड स्थित चौधरी चरण सिंह चौक पर उसका पैर साइकिल में आ गया वह तैनात अग्निशमन विभाग के लीडर राजपाल सिंह फायर मेन अनुज कुमार,शुभम ने उसका तत्काल ड्रेसिंग कराई गई और दवाई देकर उसके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया जिस बच्चे का नाम अक्की बताया गया जो पीतल नगरी का रहने वाला है। अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा दिन रात कर रहे थे ड्यूटी को चेक लगातार दे रहे थे फायर कर्मचारियों को दिशा निर्देश, आज रग लाई एक भोले को बचाया