डीएम ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश

पीलीभीत। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह शनिवार को तहसील कलीनगर क्षेत्रान्तर्गत कलीनगर एवं माधोटांडा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों हेतु भूसा,पीने योग्य पानी, हरा चारा, साफ सफाई, व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गौशालाओं में गोवंशों की संख्या की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए गोवंशों की नस्ल सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने की निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि पशु चिकित्सक द्वारा नियमित गोवंशों की देखभाल की जा रही है। उन्होंने बताया कि गौशालाओं को मॉडल गौशाला के रूप में विकसित किया जाए तथा क्षमता विस्तार हेतु नये टिनशेड का निर्माण कराया जाए। गोमूत्र के व्यवसायिक्करण तथा गोबर गैस प्लांट स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने गौशालाओं की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की निर्देश दिए। उन्हें गौशाला के निकट स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पशु चिकित्सक सहित अन्य उपस्थित रहे।