मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायलों से की मुलाकात

मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घायलों से की मुलाकात

रेल संरक्षा आयुक्त /पूर्वोत्तर परिमंडल,प्रणजीव सक्सेना ने भाऊपुर स्टेशन यार्ड का निरीक्षण किया । ज्ञात हो कि दिनांक 01.08.2025 को भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन लाइन न. 4 के पॉइंट न. -4 पर गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के इंजन साइड से 6वां एवं 7वां कोच अवपथित हो गया था । इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक/प्रयागराज,रजनीश अग्रवाल; उप मुख्य यातायात प्रबधक/कानपुर,आशुतोष सिंह; मंडल इंजीनियर-5,आयुष सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,रविन्द्र प्रसाद उपस्थित थे ।

गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के अवपथन में 2 यात्री गंभीररूप से एवं 3 यात्रियों को साधारण रूप से घायल हो गए थे । रेलवे प्रशासन द्वारा गंभीर रूप से घायल 02 यात्रियों को एवं साधारण रूप से घायल 3 यात्रियों को नियमानुसार अनुग्रह राशि प्रदान की गयी ।

रेल संरक्षा आयुक्त ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तत्पश्चात अवपथन के उपरांत न्यू कोचिंग काम्प्लेक्स/कानपुर में लाये गए कोचों का निरीक्षण किया । न्यू कोचिंग काम्प्लेक्स में निरीक्षण के बाद रेल संरक्षा आयुक्त ने हैलट कानपुर में घायल यात्रियों से मुलकात की ।

प्रणजीव सक्सेना, रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमण्डल, नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार दिनांक 05.08.2025 को 10.30 बजे से सकंल्प हॉल, मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय / प्रयागराज में गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस के भाउपुर यार्ड में दिनांक 01.08.2025 को लगभग 16:20 बजे घटित रेल अवपथन के सम्बन्ध में सांविधिक जांच करेंगें ।