Chandauli News:लतीफशाह बांध पर अब परिंदा भी नहीं मार सकता पर, पुलिस प्रशासन ने कसी सुरक्षा की कमर,हर संवेदनशील बिंदु पर तैनात किए गए पुलिस बल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।लतीफशाह बांध पर लगातार हो रही सैलानियों की मौत की घटनाओं के बाद पुलिस प्रशासन अब पूरी तरह सतर्क हो गया है। पर्यटक स्थल पर बढ़ती भीड़ और दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अब हालात ये हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता इस मुहावरे को यहां सच कर दिखाया गया है।

सीओ नामेन्द्र कुमार रावत और थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने लतीफशाह बांध का मौके पर पहुंचकर गहन निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने पर्यटक स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार, जल क्षेत्र, चट्टानों व घाटों पर जाकर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान सीओ रावत और इंस्पेक्टर सिंह ने घूमने आए सैलानियों और जायरीनों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा संबंधी सुझाव भी दिए। उन्होंने आगाह किया कि गहरे पानी में न जाएं, चट्टानों पर सेल्फी न लें और पुलिसकर्मियों के निर्देशों का पालन करें।स्थानीय प्रशासन ने जगह-जगह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। जलाशय के किनारों, ऊंची चट्टानों और भीड़भाड़ वाले रास्तों पर होमगार्ड्स, महिला पुलिस और सशस्त्र बल को तैनात किया गया है।गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में लतीफशाह बांध पर डूबने और फिसलने से कई युवाओं की दर्दनाक मौतें हो चुकी हैं। इन घटनाओं के वीडियो और समाचारों ने सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों में चिंता बढ़ा दी थी। इसी के चलते अब पुलिस प्रशासन प्रिवेंटिव एक्शन मोड में आ गया है।प्रशासन की ओर से बार-बार यह अपील की जा रही है कि लतीफशाह आने वाले सैलानी और श्रद्धालु तय नियमों का पालन करें। पर्यटक स्थल का आनंद तभी सुरक्षित और सुखद हो सकता है जब सभी मिलकर सतर्कता बरतें।

लतीफशाह बांध पर आने वाले पर्यटकों ने बताया कि यह एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है, जहां धार्मिक आस्था और प्राकृतिक सौंदर्य दोनों का संगम देखने को मिलता है। ऐसे में यहाँ सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत होना न सिर्फ जरूरी, बल्कि जीवनरक्षक साबित हो सकता है। पुलिस-प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम निश्चय ही क्षेत्र को दुर्घटनामुक्त और अनुशासित पर्यटक स्थल में बदलने की दिशा में कारगर साबित होंगे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नामेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।लतीफशाह एक धार्मिक और प्राकृतिक स्थल है। लेकिन असावधानी खतरनाक हो सकती है।सभी के सहयोग की अपेक्षा है।