हरदोई में दूसरी बार प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, पति ने खा लिया जहर, इलाज के दौरान मौत, पुलिस जांच में जुटी

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मोहल्ला हाथा हकीम जी निवासी 35 वर्षीय सर्वेश उर्फ लाली की पत्नी एक बार फिर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। यह दूसरी बार है जब पत्नी ने अपने पति और बच्चों को छोड़ गैर समुदाय के युवक संग साथ भागने का कदम उठाया। इससे क्षुब्ध पति ने जहर खा लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, नवीन गल्ला मंडी में पल्लेदारी कर जीवन यापन करने वाले सर्वेश को बुधवार को पता चला कि उसकी पत्नी फिर से मोहल्ले के ही एक गैर समुदाय के युवक के साथ चली गई है। जब उसने पत्नी को फोन कर इस बारे में पूछा तो पत्नी ने बेहद बेरुखी से जवाब देते हुए कहा, "तुम्हें जहर खाना हो तो खा लो, मेरा कुछ नहीं होगा।"
पत्नी की यह बात सुनकर मानसिक रूप से आहत सर्वेश ने चंद मिनटों में ही जहर पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तत्काल सीएचसी शाहाबाद पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सर्वेश चार बच्चों का पिता था। परिजनों का कहना है कि कुछ समय पूर्व भी उसकी पत्नी प्रेमी संग भाग गई थी, लेकिन बाद में परिवार के समझाने पर वापस लौटी थी।
सीओ शाहाबाद अनुज कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।