Chandauli News:पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने बाबा बैजनाथ धाम में टेका मत्था, चंदौलीवासियों के लिए सुख-समृद्धि का किया कामना

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली।जिले के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने अपने परिवार एवं समर्थक टीम के साथ झारखंड स्थित बाबा बैजनाथ धाम पहुंचकर भगवान शिव के चरणों में मत्था टेका। उन्होंने पूरे श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना कर चंदौली जनपदवासियों की खुशहाली, स्वास्थ्य एवं समृद्धि की मंगलकामना की।

इस विशेष अवसर पर उनके साथ परिवारजन, करीबी सहयोगी, जनप्रतिनिधि और समर्थकगण भी मौजूद रहे। बाबा बैजनाथ के दरबार में आस्था व भक्ति से ओतप्रोत यह यात्रा आध्यात्मिक वातावरण में संपन्न हुई।पूजा-अर्चना के उपरांत छत्रबली सिंह ने कहा कि बाबा बैजनाथ सबका कल्याण करें। चंदौली की जनता सुखी, स्वस्थ और सुरक्षित रहे, यही हमारी कामना है। जनता का आशीर्वाद ही हमारी ताकत है। श्रावण मास के पावन अवसर पर यह यात्रा एक धार्मिक व सामाजिक प्रेरणा के रूप में देखी जा रही है। श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने उनके इस भक्ति भाव की सराहना की।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह,श्याम जी सिंह,राकेश सिंह,पूर्व प्रधान बाबिल सिंह, कुलदीप सिंह,राजू सिंह,अभिनव सिंह बिट्टू,सोनू सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।