अहमदाबाद स्टेशन पर आरपीएफ स्टाफ अमन कुमार ने आत्महत्या का प्रयास करने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की जान बचाई

अहमदाबाद स्टेशन पर आरपीएफ स्टाफ अमन कुमार ने आत्महत्या का प्रयास करने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की जान बचाई

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर दिनांक 31.07.2025 को प्लेटफार्म नंबर 04/05 के साउथ साइड के रेलवे पुल की सीढ़ियों पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा रस्सी से लटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात रेल सुरक्षा बल (RPF) के कांस्टेबल अमन कुमार ने स्टेशन पर उपस्थित कुली की मदद से समय पर हस्तक्षेप कर इस अत्यंत संवेदनशील एवं संकटपूर्ण स्थिति में तत्परता, सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उस व्यक्ति की जान बचाई। उस व्यक्ति के हाथ में कांच की टूटी हुई बोतल भी थी, जिससे स्टाफ को शारीरिक क्षति पहुँच सकती थी, परंतु अपनी शारीरिक क्षति की परवाह किए बगैर कांस्टेबल अमन कुमार ने उस मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की जान बचाई। उनके द्वारा प्रदर्शित साहस, त्वरित निर्णय क्षमता और कर्तव्यनिष्ठा अत्यंत प्रशंसनीय है।