लायंस क्लब वंदे मातरम द्वारा 15 अगस्त को टीबी मरीजों को किट वितरण एवं शिक्षक दिवस पर सम्मान का निर्णय

कासगंज। होटल जेडी मराठा में आयोजित बैठक में लायंस क्लब वंदे मातरम द्वारा आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। बैठक में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टीबी मरीजों को टीबी किट वितरित करने तथा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर शहर के पाँच प्रमुख शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

क्लब के अध्यक्ष विकास गुप्ता, सचिव अमित बार्ष्णेय और कोषाध्यक्ष रामानंद बार्ष्णेय ने बताया कि 15 अगस्त के कार्यक्रम में माननीय जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर लायन सतीश गुप्ता, लायन प्रभात शर्मा, लायन रजत विंडला, लायन संजीव अग्रवाल, लायन अमित बार्ष्णेय, लायन गोविंद बार्ष्णेय, लायन राजकुमार बार्ष्णेय, लायन हिरदेश महेश्वरी, लायन सचिन गुप्ता, लायन अमित महेश्वरी, लायन दुर्गेश महेश्वरी, लायन सुनील गुप्ता और लायन बृजेश गुप्ता उपस्थित रहेंगे।

इसके साथ ही, क्लब में 10 नए सदस्यों को जोड़ा गया है, जिनमें मुकेश कुमार सीए, अमित सक्सेना, बृजेश गुप्ता, संतोष कुमार (हिंदुस्तानी), राजेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, देवाशीष वार्ष्णेय, शिवम वार्ष्णेय, सुनील गुप्ता और विपिन कुमार वार्ष्णेय शामिल हैं।