मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदेश से अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा द्वारा प्रशिक्षु आरक्षियों को अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया

मुरादाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशानुसार रिजर्व पुलिस लाइन,मुरादाबाद में अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा द्वारा 1 हजार प्रशिक्षु आरक्षियों को पुलिस लाइन में अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में आधुनिक अग्निशमन उपकरणों के उपयोग की विधियाँ बताई गईं तथा फायर ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित, सुरक्षित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया हेतु प्रशिक्षुओं को दक्ष बनाना रहा।