Chandauli News:अपने आपको पत्रकार बताते हुए युवक ने अस्पताल में घुसकर महिला वार्ड में बिना अनुमति के बनाया वीडियो, डाक्टरों से किया अभद्रता, प्रभारी ने दर्ज कराया मुकदमा 

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

शहाबगंज। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को एक युवक द्वारा अपने आपको पत्रकार बताते हुए बिना अनुमति अस्पताल परिसर में घुसकर वीडियो और फोटो खींचना भारी पड़ गया। अस्पताल प्रशासन की शिकायत पर शहाबगंज पुलिस ने संबंधित युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बाबूलाल शर्मा द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि 15 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे एक मिथिलेश कुमार सिंह नामक युवक अपने आपको पत्रकार बताते हुए बिना किसी अनुमति के अस्पताल परिसर में प्रवेश कर गया। आरोप है कि युवक ने पहले नियुक्त डॉक्टर चन्द्रगुप्त सिंह के साथ अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज की, जिसके बाद महिला वार्ड में जाकर वहां भर्ती मरीजों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।चिकित्साधिकारी के अनुसार, इस कार्रवाई से न केवल मरीजों की निजता भंग हुई, बल्कि महिला मरीजों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त युवक द्वारा अस्पताल के अन्य वार्डों और कमरों का भी वीडियो बनाकर वहां का माहौल अव्यवस्थित किया गया।

अस्पताल प्रशासन ने इस कृत्य को सुरक्षा और मर्यादा का गंभीर उल्लंघन बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शहाबगंज थाने में युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 221, 352 और 351(2) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।