गोकसी रोकेने में प्रसाशन विफल! कुएँ में मिले गोवंश के सरों का नहीं लगा पाई सुराग ।

आलापुर ( अम्बेडकर नगर ) | योगी सरकार जहाँ गोवंशो के रक्षा हेतु सतर्क दिखती हैं और गौ की हिन्दू धर्म में विशेषता हैं, गौ की पूजा की जाती हैं, हिन्दू धर्म में गौ को माँ की संज्ञा दी गयी हैं, गोकसी को रोकने के लिए सरकार की सतर्कता को नौकरशाह दरकिनार कर रहे हैं, लगातार हो रही गोकसी को रोकने में प्रसाशन विफल दिख रहा हैं, जबकि यह दर्शाया जाता हैं की गोवंशो के हित में प्रसाशन सतर्क है,विगत 26 जनवरी को थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत केदरूपुर गांव में कुएँ में गोवंशो का दर्जनभर सर मिले थे, जब बदबू फैलने लगी तो किसान कुएँ के पास पहुचे और वहाँ की स्थिति देखकर स्तब्ध रह गए, किसानों ने डायल 112 को सूचना दी और मौके पर थाना प्रभारी जहाँगीरगंज, राजेसुल्तानपुर पहुचे, गौ सेवा दल के कार्यकर्ताओ ने ज़ब वहाँ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया तो प्रशासन ने और पुलिस बल की तैनाती कर दी, फरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची और गोवशों के छतिग्रस्त अंगों का सैम्पल लिया,गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं को शांत करा कर मामला वहीँ दबा दिया गया, अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई,

*कोतवाली आलापुर में पकड़ी गई थी गोवंश से लदी पिकअप*
कोतवाली आलापुर में बीते 7 व 8 मई की रात में गोवंशो को पिकअप वाहन में लादकर उन्हें पेड़ से बांधकर काटने हेतु तैयारी की जा रही थी, जिसकी सूचना सवर्ण आर्मी जिलाध्यक्ष राहुल उपाध्याय को हुई, राहुल के द्वारा थाना स्थानीय को इस मामले में सूचना दी गई, सूचना के बाद एक दरोगा और एक आरक्षी ने रात के अँधेरे में गोकसो का बड़े बहादुरी से सामना किया और लदे गोवशों के पिकअप को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली आलापुर आए,
जब वाहन चालक ने आरक्षी से कहा की उसे इस मामले में कुछ मालूम नहीं है वो अफजल नामक व्यक्ति के कहने पर वाहन लेकर आया था,
*वायरल हुई गोकस अफजल की विडिओ*
आरक्षी को गोवंशो से लदे पिकअप के चालक ने अफजल नामक व्यक्ति की फोन से बात करवाई, वायरल विडिओ में अफजल ने आरक्षी को वाहन छोड़ने के लिए धन का लालच दिया, लेकिन आरक्षी ने इसे नकार दिया,
वाहन को कोतवाली आलापुर लाया गया और सुबह उसे छोड़ दिया गया, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है,

*यह बोले कोतवाली प्रभारी अजय कुमार :* गोवशों से लदा हुआ वाहन पकड़ा गया था,पांच गोवंश लादे गए थे,जिसमें वाहन स्वामी, एवं चालक के ऊपर कार्रवाई हुई थी, अफजल जो एक पेशेवर गोकस है उसकी तलाश पुलिस कर रही है,उसपर भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है,

*यह बोले सवर्ण आर्मी जिलाध्यक्ष अम्बेडकर नगर राहुल उपाध्याय:* गोकसी को रोकने के लिए हम और हमारे सहयोगी लगातार मेहनत करते है, ज़ब बीते माह मई में सूचना मिली तो हमने थाना स्थानीय को सूचना दिया,आरक्षी और दरोगा ने साहस का परिचय देते हुए गोवशों से लदे वाहन को पकड़ा, लेकिन सुबह उसे छोड़ दिया गया, इसमें प्रशासन की मिलीभगत है, और पुलीसिया सह पर है गोकसी होती है,

*यह बोले समाजसेवी गोरक्षक कमलेश मिश्र:* अगर योगी राज में भी गोकसी हो रही है तो यह बड़ी शर्मनाक घटना है, प्रशासन को चौकन्ना रहना चाहिए, गोकसी पर लगाम लगनी चाहिए,

*यह बोले पूर्व प्रधान देवब्रत मिश्रा* : गोकसी रोकने के लिए हमें प्रशासन का सहयोग चाहिए, और अगर नहीं मिल पायेगा तो हम स्वयं सक्षम हैं, गोकसी हुई तो बड़ा आंदोलन होगा,

*यह बोले इंजी0 अंकित सिंह* : प्रशासन सब कुछ जानता हैं, और मिलीभगत होती है, पुलिस चाह ले तो कोई सुई नहीं ले जा सकता, गोवशों की तो बड़ी बात हैं, यह बेहद शर्मनाक घटना हैं, प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए,

*यह बोले क्षेत्राधिकारी आलापुर :* मामला संज्ञान में हैँ,इस सन्दर्भ में गिरफ़्तारी हुई थी और अभी भी पुलिस कड़ियों को जोड़ने में लगी हुई हैँ, कार्रवाई की जाएगी